व्यापार

सैमसंग ने नोट 5 पेश किया, कीमत 53990 रपये

note5नयी दिल्ली। सैमसंग ने नोट 5 बाजार में उतारा जिसकी कीमत 53,990 रुपये है। गैलेक्सी नोट 5 भारत में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 53900 रुपये (32जीबी: तथा 59900 रपये :64जीबी) होगी। सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष :आईटी-मोबाइल: असीम वारसी ने बताया कि 30,000 रुपये से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोनों सहित सभी श्रेणियों के फोन में दहाई अंक की वद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि नोट शंखला की बिक्री में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो पहले ही इस तरह का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने पहला नोट उपकरण 2011 में पेश किया था। इसके नवीनतम संस्करण में 4जीबी रैम, 16एमपी कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी है।

Related Articles

Back to top button