सैमसंग ने फ्लाइट में पैसेंजर्स को फ्री बांटे Galaxy Note 8

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने 200 लोगों को अपना फ्लैगशिप फैबलेट Note 8 फ्री में दे दिया. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 67 हजार रुपये है. दरअसल कंपनी आईबेरिया एयरलाइन की फ्लाइट संख्या IB 0513 से यात्रा कर रहे 200 लोगों को गिफ्ट देने का फैसला किया. स्पेन की इस फ्लाइट में लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला की सभी पैसेंजर्स को कंपनी Galaxy Note 8 दे रही है.
सैमसंग स्पेन ने इस Giveaway का आयोजन किया और इस कैंपेन के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर्स को डिवाइस दिए गए. हालांकि यह ग्लोबल कैंपेन नहीं है. लेकिन दूसरे देशों में भी ऐसा होना चाहिए.
¿Cómo es recibir un regalazo a 35.000 pies? ¡Ahora ya lo sabéis! Todo el pasaje recibe un #Note8abordo gracias a @SamsungEspana ✈️📱 pic.twitter.com/9WrlZc3iKk
— Iberia (@Iberia) October 23, 2017
आईबेरिया एयरलाइन्स ने इसका वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें फ्लाइट एटेंडेंट्स सभी यात्रियों को ट्रे में Galaxy Not 8 दे रहे हैं.
फोन को काफी दिलचस्प तरीके से बांटा गया. फ्लाइट में जैसे एयरहोस्टेस खाना सर्व करती हैं वैसे ही ट्रे में सभी के सीट पर ला कर Galaxy Note 8 का बॉक्स दिया गया. तस्वीरें भी जारी की गई हैं जिनमें देखा जा सकते है लोग Galaxy Note 8 पा कर कितने उत्साहित हैं.
इस साल कंपनी ने Galaxy Note 8 लॉन्च किया है. कंपनी ने लोगों का अपने साथ बने रहने का शुक्रिया अदा करने का तरीका निकाला है. कंपनी का मानना है कि कस्टमर्स मुश्किल समय में भी साथ रहे और Galaxy Note सीरीज पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. भारत में जब इसे लॉन्च किया गया था तो कंपनी ने Galaxy Note 7 की वजह से लोगों हुई परेशानियों के लिए माफी मांगी थी.