ज्ञान भंडार

सैमसंग Galaxy J7 Prime और J5 Prime की कीमते हुई कम

सैमसंग के दो स्मार्टफोन में कटौती हुई है। सैमसंग ने अपने Galaxy J7 Prime और Samsung Galaxy J5 Prime की कीमतों में एक बार फिर से कटौती की है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल मई में इन दोनों फोन को ज्यादा स्टोरेज वाले वेरियंट को भारत में लॉन्च किया था।

सैमसंग Galaxy J7 Prime और J5 Prime की कीमते हुई कम गैलेक्सी जे7 प्राइम की स्पेसिफिकेशन और नई कीमत

मई में सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 प्राइम के 32 जीबी वेरियंट को भारत में 16,990 रुपये में लॉन्च किया था, उसके बाद पिछले महीने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती के बाद फोन 15,990 रुपये में मिल रहा था, वहीं अब कंपनी ने फिर से फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कमी की है। यानी अब इस फोन को 14,990 रुपये में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी TFT डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जिसका अपरचर f/1.9 है, वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन 4 जी एलटीई सपोर्टेबल है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3300mAH की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है। कीमत 16,900 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी जे5 प्राइम का 32 जीबी वेरियंट 2,000 रुपये की कटौती के बाद अब 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इस फोन की कीमत 14,990 रुपये थी। फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर,  4G एलटीई सपोर्ट, 2400 mAh की बैटरी और एंड्रॉयड मार्शमैलो है। 
 

Related Articles

Back to top button