सैमसन ने हमारे खिलाड़ियों पर थूका, ख्वाजा का आरोप
चेन्नई। भारत ए ने भले ही आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ त्र्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का फाइनल जीत लिया हो लेकिन मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखी गई और मेहमान कप्तान उस्मान ख्वाजा ने दावा किया कि संजू सैमसन ने उनके खिलाड़ियों पर थूका ।
विवाद उस समय शुरू हुआ जब आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान सैमसन ने कैच लपका और मेहमान टीम का मानना था कि वह कैच था ही नहीं। खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई और सैमसन के बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भी जारी रही। आस्ट्रेलिया ए के लिये सर्वाधिक 76 रन बनाने वाले ख्वाजा सैमसन के बदला लेने के तरीके से खुश नहीं थे। उन्होंने मैच के बाद कहा , हमारे खिलाड़ी उसके इस दावे से निराश थे कि उसने कैच लपका। उसने हमारे खिलाड़ियों के पैर पर तीन बार थूका । यदि आप ऐसा करोगे तो खिलाड़ी नाराज होंगे ही और अंपायरों को यह समक्ष में नहीं आया। हमने लड़कों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे चुप नहीं हुए। उन्होंने हालांकि कहा कि वह मामले को आगे बढ़ाना नहीं चाहते और उन्होंने भारत के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा , मैं इस मामले को तूल नहीं देना चाहता । मैं भारत से जीत का श्रेय नहीं छीनना चाहता । भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया और बेहतर टीम ही जीती ।