फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

सैम पित्रौदा के बयान पर अमित शाह ने बोला हमला, राहुल गांधी को मांगनी होगी माफी

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले को रूटीन की घटना बताने और एयर स्ट्राइक के सुबूत मांगने वाले कांग्रेस सैम पित्रौदा के बयान पर सियासत गरमा गई है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रैस कांफ्रेंस करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को शहीदों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सैम के बयान से सिर्फ किनारा करने से कुछ नहीं होगा। शाह ने कहा कि पित्रोदा ने कहा था कि कुछ लोगों की हरकत पर पूरे देश को दोषी ठहराना चाहिए, इस पर राहुल को यह बताना चाहिए कि क्या वह आतंकी घटनाओं के लिए पाक को जिम्मेदार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि राहुल को यह भी बताना चाहिए कि पित्रोदा के बातचीत से आतंकवाद से निपटने की बात पर उनकी क्या नीति है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सात मार्च को स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर जो सवाल उठे हैं, उसका जवाब मिलना चाहिए। राहुल गांधी किसके सवालों का जवाब चाहते हैं? भारतीय एयर फोर्स पर संदेह करना किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सही नहीं है। इसके लिए राहुल गांधी को देश की जनता, शहीदों के परिवार और सेना से माफी मांगनी चाहिए। 

Related Articles

Back to top button