स्पोर्ट्स
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप : साइना की आसान जीत, कश्यप को बहाना पड़ा पसीना
लखनऊ। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने स्थानीय प्लेयर अमोलिका सिंह की आसान चुनौती को ध्वस्त करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
पी.कश्यप, साइना, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा सिंगल्स के अंतिम आठ में
बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की धमक जारी रही। इसमें साइना के भावी हमसफर पी.कश्यप ने भी जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ का टिकट पा लिया। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पुरूष सिंगल्स में टूर्नामेंट के मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से मात दी। अन्य मैचों में पुरूष सिंगल्स में समीर वर्मा, बीसाई प्रणीत, महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी, मिक्स डबल्स में बी.सुमित रेड्डी व पूजा, सात्विक साईराज रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा, महिला सिंगल्स में आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
साइना ने अमोलिका सिंह को 20-14, 21-9 से हराया
महिला सिंगल्स के मुकाबले में कोर्ट टू पर भारत की दूसरी वरीय साइना ने अमोलिका सिंह के खिलाफ मात्र 25 मिनट चले मुकाबले में 20-14, 21-9 से आसान जीत दर्ज की। मोदी बैैडमिंटन की तीन बार विजेता रही साइना नेहवाल ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई और क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया। जबरदस्त फार्म में नजर आ रही साइना ने अमोलिका सिंह सिसौदिया की चुनौती को महज 25 मिनट में निपटा दिया। साइना ने पहले गेम में 3-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमोलिका सिंह पर दबाव बनाया और उन्होंने कुछ मिनटो में उन पर काबू पा लिया। हालांकि अमोलिका सिंह ने साइना के खिलाफ संघर्ष किया और पहले गेम में 14 अंक जुटाने में कामयाब रही। उन्होंने साइना के कुछ फाल्ट का फायदा उठाया। इस दौरान वह सर्विस करने के दौरान कोर्ट पर गिरी भी लेकिन अमोलिका अपनी प्रतिद्वंद्वी को टक्कर देती रही लेकिन साइना ने यह गेम 20-14 से जीत लिया। वहीं दूसरे में अमोलिका ने साइना को चौंकाते हुए कई बार उनकी सर्विस को ब्रेक किया लेकिन साइना ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए यह गेम 21-9 से जीत लिया।
पी.कश्यप ने फरमान को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से हराया
वहीं उसी समय कोर्ट वन पर चल रहे पुरूष सिंगल्स के एक मैच में उनके रियल लाइफ मंें हमसफर बनने जा रहे पी.कश्यप ने दूसरे कोर्ट पर इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला 56 मिनट तक खिंचा। वहीं साइना ने अपना मैच खत्म करने के बाद अपने भावी हमसफर का मैच बैठकर देखा और दर्शक दीर्घा से उनका हौसला बढ़ाती रही। मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2012 और 2015 के चैंपियन पी.कश्यप ने 57 मिनट तक खिंचे मैच में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से मात दी।
डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में
तीसरी वरीयता प्राप्त समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से हराया और अब वह चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे। चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया और अब वह चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे। छठी वरीयता इस चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13, 21-10 से हराया। महिला सिंगल्स में साई उत्तेजिता राव चुक्का ने हमवतन रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-15 से हराया। उनका सामना पूर्व ओलंपिक चैंपियन और सातवीं वरीय ली झूरेई से होगा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। उन्होंने मिक्स डबल्स में हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से हराया। वहीं पी.कश्यप अब अगले दौर में आठवीं वरीयता थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन से भिड़ेंगे।
आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम
समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से हराया
साइना ने अमोलिका सिंह को 20-14, 21-9 से हराया
पी.कश्यप ने इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से हराया
बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया
चीन के लु ग्वांग्झू ने भारत के शुभंकर डे को 21-13, 21-10 से हराया
साई उत्तेजिता राव चुक्का ने रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-15 से हराया।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया
रितुपर्णा दास ने ने श्रुति मुंदादा को 21-11, 21-15 से हराया
बी.सुमित रेड्डी व पूजा ने रोहन कपूर व कूहू गर्ग को 21-10, 17-21, 21-10 से हराया
सातवीं वरीय ली झुरेई ने श्रेयांशी परदेशी को 21-19, 21-16 से हराया
चौथी वरीय चीन की हान यूई ने तनिष्क मामिला पल्ली को 21-10, 21-9 से हराया
पांचवीं वरीय चीन की झांग यिमन ने रिया मुखर्जी को 21-12, 21-8 से हराया
चीन के झुन जेकी ने हर्षिल दानी को 21-14, 22-20 से हराया
इंडोनेशिया के विकी अग्गा सपुत्रा ने आरएमवी गुरूसाईदत्त को 21-10, 7-21, 21-14 से हराया
चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी ने प्रीति व प्रिया कोंगजेबम को 21-14, 21-13 से हराया
आठवीं सात्विक साईरेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शिवम शर्मा व हेम नागेंद्र बाबू 21-15, 21-10 से हराया
पांचवीं वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने उत्कर्ष अरोरा व स्वर्णराज बोरा को 21-18, 21-5 से हराया
मलेशिया के तीसरी वरीय चो मोऊ क्वान व ली मेंग ने श्रुति सिंह व समृद्धि मिश्रा को 21-7, 21-5 से हराया
कल के मैचों का लाइनअप (मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे)
मिक्स डबल्सः
छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) बनाम रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका (इंडोनेशिया)
बी सुमित रेड्डी व पूजा (भारत) बनाम चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया)
महिला सिंगल्सः
दूसरी वरीय साइना नेहवाल (भारत) बनाम आठवीं वरीय रितुपर्णा दास (भारत)
साई उत्तेजिता राव चुक्का (भारत) बनाम सातवीं वरीय ली झूरेई (चीन)
चौथी वरीय हान यू (चीन) बनाम छठीं वरीय डिनार देयाह आस्टिन (इंडोनेशिया)
पांचवीं वरीय झांग यिमन (चीन) बनाम रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया)
पुरूष सिंगल्सः पी.कश्यप (भारत) बनाम आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड)
तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) बनाम झाओ जुनपेंग (चीन)
चौथी वरीय बी साई प्रणीत (भारत) बनाम छठीं वरीय लु ग्वांग्झू (चीन)
महिला डबल्स : चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी (भारत) बनाम तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती (इंडोनेशिया)
पुरूष डबल्स : किम जी जुंग व ली यांग देई (चीन) बनाम पांचवीं वरीय मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क)
आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) बनाम ओयू झुनेई व रेन झियांगयू (चीन)
http://dastaktimes.org/