स्पोर्ट्स

सैयद मोदी इंटरनेशनल विश्व टूर सुपर 300 में साइना और कश्यप ने जीते अपने-अपने मैच

भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने बुधवार से शुरू हुए सैयद मोदी विश्व टूर सुपर 300 के अपने पहले राउंड के मुकाबले आसानी से जीते। वहीं गत चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल के पहले राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्रणव और सिक्की को चीन के रेन जियानग्यू और झू चाओमिन के हाथों 31 मिनट में 14-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

सैयद मोदी इंटरनेशनल विश्व टूर सुपर 300 में साइना और कश्यप ने जीते अपने-अपने मैच

दूसरी वरीय और तीन बार की चैंपियन साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स के पहले मैच में मॉरिशस की कैट फू कुन को सीधे सेटों में 21-10, 21-10 से मात दी। कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने पुरुष सिंगल्स के मैच में थाईलैंड के तानोनंगसक साएनसोमबुंसुक को 21-14, 21-12 से हराया।

लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना का अगला मुकाबला अमोलिका सिंह से होगा जबकि कश्यप की भिड़ंत इंडोनेशिया के फिरमन अब्दुल खोलिक से होगी। सिंगापुर ओपन के पूर्व चैंपियन बी साईं प्रणीत ने भी पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में आसान जीत दज की। उन्होंने रूस के सर्जी सिरैंट को सीधे सेटों में 21-12, 21-10 से मात दी। अब प्रणीत का अगले दौर में सामना इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रूस्तावितो से होगा।

भारत के उभरते हुए शटलर शुभंकर डे ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेसटेड्ट को 21-15, 21-13 से मात देकर चीन के लु ग्वांगझू से मुकाबला तय किया। आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने रूस की नतालिया पर्मीनोवा को संघर्षपूर्ण मैच में 21-19, 18-21, 21-10 से मात दी और अब महिला सिंगल्स के अगले मैच में उनका सामना हमवतन श्रुति मुंदादा से होगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीय जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में हमवतन कृष्ण प्रसाद गरागा और रुतपर्णा पांडा को 21-10, 21-10 से मात दी। प्राशी जोशी, सैली राणे, रिया मुखर्जी, पर्देशी श्रेयांशी, रेशमा कार्तिक और साई उतेजिता राव चुक्का ने भी महिला सिंगल्स के अगले राउंड में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button