सैलानी की दबंगई, माल रोड पर कर दी युवती की पिटाई


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। एक स्थानीय युवती रोज की तरह अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने के लिए माल रोड पर पहुंची। कुत्ते के मुंह में एक छोटी स्टिक थी। नाज के समीप सामने से सैलानियों की टोली आ रही थी। इस ग्रुप में पुरुषों के अलावा दो महिलाएं और बच्चे भी थे। इनमें से एक युवक ने कुत्ते को जोरदार किक लगा दी।
लेकिन जब कुछ देर बाद आरोपी को कुछ स्थानीय लोग पकड़कर उनके सामने लेकर आए तो उन्होंने माना कि यह आरोपी उन्हीं के ग्रुप का एक सदस्य है। मामले की तफ्तीश सदर पुलिस कर रही है। उधर एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की के शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ हो सकता है, जिसे इस बात का पता था कि परिवार के सदस्य काफी दिनों के लिए घर से बाहर गए हुए हैं। पुलिस को दी शिकायत में कसुम्पटी के रहने वाले गोविंद प्रसाद ने कहा कि वह परिवार के साथ धार्मिक स्थलों पर की यात्रा पर गए हुए थे।
12 दिसंबर को वह हरिद्वार से लौटकर यहां पहुंचे तो दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था और घर से कीमती सामान गायब था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी यात्रा के बारे में कई लोगों को मालूम भी था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।