सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जॉब सिक्योरिटी’ नहीं
पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरुवार को एक होटल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. कमरे में मिले सुसाइड नोट में मृतक इंजीनियर ने आईटी क्षेत्र में जॉब सिक्योरिटी नहीं होने की वजह से सुसाइड करने का कारण बताया.कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण देश भर में किसान मौत को गले लगा रहे हैं. इस बार एक इंजीनियर ने महज इसलिए सुसाइड कर ली क्योंकि उसके फील्ड में जॉब सिक्योरिटी नहीं थी. मृतक इंजीनियर का नाम गोपीकृष्ण गुरुप्रसाद (25) था. गुरुप्रसाद आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. तीन दिन पहले ही उसने पुणे में नई कंपनी जॉइन की थी.
पुणे के विमानगर इलाके स्थित एक होटल के चौथी मंजिल से गुरुप्रसाद ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले गुरुप्रसाद ने अपनी कलाई काटने की भी कोशिश की थी. गुरुप्रसाद इससे पहले दिल्ली और हैदराबाद में भी नौकरी कर चुका था. मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया.
सुसाइड नोट में गुरु ने लिखा, ‘आईटी में कोई जॉब सिक्योरिटी नहीं है. मुझे अपने परिवार को लेकर चिंता होती है.’ पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.