सोते समय सिरहने पर कभी न रखें पानी का भरा बर्तन, रहता है मनोरोग का खतरा
रात में अच्छी नींद से जहां एक तरफ शारीरिक थकान मिटती है वहीं दूसरी तरफ मानसिक शान्ति भी मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हे रात को सोते समय सर के पास नहीं रखना चाहिए। इस वस्तुओं को सिरहने पर रखने से नकारात्मकता हावी होती है। हम आपको बतातें हैं ऐसी ही वस्तुओं के बारे में…..
सोते समय कभी भी पानी के पात्र को अपने सिर की तरफ रखकर न सोयें। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।
सोने से पहले जूते-चप्पल कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ न उतारें। इससे निगेटिव एनर्जी आती है।
मोबाइल, लैपटॉप आदि अपने बिस्तर पर रखकर न सोयें। ये चीजें राहु से संबंधित होती है। इससे राहुदोष उत्पन्न होता है।
किसी प्रकार का कोई तेल अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिस्तर के ठीक सामने कोई आईना न लगा हो। इस दोष के कारण रोग उत्पन्न होता है और पति-पत्नी के बीच में कलह बनी रहती है।