मनोरंजन
सोनम कपूर का ये ट्वीट देख घबरा गए ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा

बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी एक बहुत बड़ी निजी परेशानी को लेकर ऐसा ट्वीट किया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा घबरा गए। सिर्फ आनंद ही नहीं उनके फैंस भी इसे पढ़कर हैरान हो गए। यह ट्वीट किसी फिल्म या फिर उनकी किसी ड्रेस को लेकर नहीं है बल्कि एक फोम के गद्दे को लेकर है। गद्दे की वजह से उनके बॉडी के दर्द बढ़ गया है।

सोनम कपूर ने लिखा है- ‘फोम गद्दे की यादें छलावा हैं। उनका इस्तेमाल करने के बाद पूरे शरीर और गर्दन का आकार खराब हो गया है। कृपया विज्ञापन के झांसे में मत फंसें।’
Memory foam mattresses are a con.. whole body and neck in bad shape after using them.. please don’t fall for the marketing bull.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 11, 2018
आपको बता दें कि सोनम फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। आर बाल्कि ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार और राधिका आप्टे भी नजर आएंगे।