मनोरंजन
सोनम कपूर के रिसेप्शन में रेखा ने किया कातिलाना डांस, वीडियो हुआ वायरल

सोनम कपूर ने 8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे । अब सोनम और आनंद कांस पहुंच गए हैं । सोनम की शादी के एक हफ्ते बाद उनके रिसेप्शन का एक शानदार वीडियो हाथ लगा है ।

इस वीडियो में एक्ट्रेस रेखा, रणवीर सिंह के साथ थिरकती नजर आ रही हैं । रेखा सोनम के संगीत में पहुंची थीं लेकिन शादी में शामिल नहीं हुई थीं । इसके बाद उन्हें रिसेप्शन में देखा गया ।
https://twitter.com/RanveerSinghtbt/status/995675640836775936
वहीं अमिताभ बच्चन सिर्फ सोनम की शादी में शगुन लेकर पहुंचे थे । ऐसा लग रहा था कि दोनों ने एक-दूसरे इग्नोर करने के लिए ऐसा किया । यह वीडियो रणवीर सिंह के फैन क्लब ने टि्वटर पर शेयर किया है ।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन की बेटी का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था । इस वीडियो में श्वेता बच्चन, रणवीर सिंह के साथ उनके ततड़-ततड़ गाने पर डांस कर रही हैं ।
सोनम कपूर के रिसेप्शन में शाहरुख खान, सलमान खान और अनिल कपूर ने जमकर धमाल मचाया था । तीनों के डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं ।