सोनाक्षी सिन्हा बनीं बोरोप्लस फेस वॉश की ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली । एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को 4०० करोड़ रुपये के ब्रांड बोरोप्लस का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी के कुल कारोबार में इस ब्रांड की अहम हिस्सेदारी है। सोनाक्षी बोरोप्लस की एंटी-पॉल्यूशन फेस वॉश रेंज का प्रचार करेंगी। सोनाक्षी सिन्हा को लोग प्यार से ‘सोना’ बुलाते हैं। वह ‘दबंग 1 और 2’ ‘राउडी राठौड़’ ‘सन ऑफ सरदार’ ‘बुलेट राजा’ ‘आर… राजकुमार’ जैसी लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम कर चुकी हैं। फिल्म ‘लुटेरा’ में एक सीधी सादी बंगाली लड़की ‘पारो’ का किरदार निभाकर उन्होंने आलोचकों की भी वाहवाही लूटी। ब्रांड बोरोप्लस का प्रचार करने वालों की सूची में बॉलीवुड के कई दिग्गज अदाकार जैसे अमिताभ बच्चन करीना कपूर खान और बिपाशा बसु शामिल हैं। इस फेसवॉश रेंज में बोरोप्लस एंटी पॉल्यूशन डेली फेसवॉश बोरोप्लस ऑयल कंट्रोल फेसवॉश और बोरोप्लस जेंटल एक्सफोलिएटिंग स्क्रब पेश किए गए हैं। ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव के बारे में सोनाक्षी ने कहा ‘मैं बोरोप्लस के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह एक आइकॉनिक ब्रांड है जो त्वचा की प्राकृतिक देखभाल मुहैया कराती है। मैं इसके अच्छे प्रभाव के बारे में सुनकर बड़ी हुई हूं।’ उन्होंने कहा ‘हमारी त्वचा हर समय प्रदूषण का शिकार होती है चाहे हम घर में हों फिल्म के सेट पर हों बाहर हों या अंदर और इसका त्वचा पर जो असर होता है वह ‘ओमाईगॉश’ यानी बहुत खराब होता है। त्वचा की समस्या आउटडोर शूटिंग के दौरान और बढ़ जाती है क्योंकि वहां प्रदूषण और गर्मी दोनों ही बहुत ज्यादा होती है।’सोना ने कहा ‘मैं इस बात में बहुत विश्वास करती हूं कि प्राकृतिक उत्पाद ज्यादा असरदार होते हैं और बोरोप्लस एंटी पॉल्यूशन फेसवॉश में मौजूद ग्रीन टी-अंगूर का संयोजन चंद मिनटों में डीप क्लिंजिंग का उपयुक्त सॉल्यूशन देता है। बोरोप्लस फेसवॉश मुझे तुरंत ताजगी और स्वस्थ दिखने वाली त्वचा देता है।’इमामी लिमिटेड की निदेशक प्रीति ए. सुरेखा ने कहा ‘इमामी ने हमेशा ही निजी देखभाल के लिए आजमाए गए प्राकृतिक तत्वों के इलाज और प्रभाव को तवज्जो दी है जिसे बोरोप्लस रेंज में मौजूद विशिष्ट नेचर शील्डटीएम प्रदर्शित करती है। इस रेंज में अंगूर और ग्रीन टी तत्व मौजूद हैं जो एंटी-ऑक्सिडेंट का दमदार संयोजन है।’उन्होंने कहा कि सोनाक्षी में स्वाभाविक सौम्यता और विनम्रता है जिसका सीधा संबंध प्राकृतिक रूप से सुरक्षा मुहैया कराने की बोरोप्लस ब्रांड विचारधारा से है। देश के विभिन्न भौगोलिक हिस्सों और बाजारों – महानगर टियर 1 टियर 2 शहर हों या फिर बड़े-छोटे कस्बे सभी जगह फिल्म देखने वालों के बीच उनकी लोकप्रियता उन्हें इस सभी मौसम के लिए उचित ब्रांड के एंबेसडर के लिए उपयुक्त पसंद बनाती हैं। इसके जरिये हम व्यापक स्तर पर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे। 4०० करोड़ रुपये मूल्य के बोरोप्लस पोर्टफोलियो में अभी सभी मौसम के लिए ब्रांड मौजूद हैं। इस ब्रांड के उत्पाद हैं-बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम बोरोप्लस एडवांस्ड मॉयश्चराइजिंग लोशन और बोरोप्लस प्रिकली हीट पाउडर। बोरोप्लस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम है और इस बाजार की 74 फीसदी हिस्सेदारी पर इसका कब्जा है। यही नहीं यह यूक्रेन रूस और नेपाल में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम है। बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम ने पिछले तीन साल के दौरान 12 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर से विकास किया है।