व्यापार

सोना तीन माह के निचले स्तर पर

goldनई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु पर जारी दबाव के बीच बीते सप्ताह स्थानीय स्तर पर भी सोना 160 रुपए टूटकर 26710 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 200 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 36200 रुपए प्रति किलोग्राम रही। आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय तथा वैश्विक दोनों बाजारों में सोना लगभग साढ़े तीन महीने के निचले स्तर तक उतर गया। लंदन और न्यूयॉर्क के बाजारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.82 डॉलर टूटकर शुक्रवार को 1167.73 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीका में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार बंद रहे। चार सत्र के कारोबार के दौरान अमरीकी सोना वायदा में 7.70 डॉलर की नरमी रही और गुरुवार को यह 1163.50 डॉलर प्रति औंस रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, पूरे सप्ताह यूनान ऋण संकट तथा अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों ने सोने का रुख तय किया। यूनान को मंगलवार तक आईएम के कर्ज का 1.6 अरब यूरो का भुगतान करना था जिसमें उसके चूक जाने से वहाँ आर्थिक संकट पैदा हो गया है। साथ ही किसी नए बेलआउट पैकेज पर भी सहमति नहीं हो पाई है। ऐसे में यूरो के कमजोर होने से डॉलर मजबूत हुआ और सोने पर दबाव बढ़ा।

Related Articles

Back to top button