सोना लगातार पांचवे दिन हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम

सकारात्मक वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी के चलते सोना 300 रुपये बढ़कर 32150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी भी बढत के बाद 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी 240 रुपये बढ़ी है।
व्यापारियों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के अलवा घरेलू हाजिर बाजार में रिटेलर्स की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल गोल्ड 1.02 फीसद की बढ़त के साथ 1352.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.60 फीसद की बढ़त के साथ 16.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते मेटल का आयात मंहगा हो गया है, जिससे कीमतों को समर्थन मिला है।
इसी तरह चांदी तैयार 240 रुपये बढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्रम और साप्ताहिकर आधारित डिलिवरी 225 रुपये की बढ़त के साथ 39000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 75000 लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर आ गया है।