व्यापार
सोना 50 रुपए फिसला, चांदी चमकी


लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती कारोबार में सोना दो डॉलर लुढ़ककर 1083.9 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.5 डॉलर मजबूत रहा और 1084.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)———-25950
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)———–25800
चाँदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)———35000
चाँदी वायदा (प्रति किलोग्राम)———35185
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)——–48000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)——-49000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)————–22200