सोनिया और राहुल के रवैये से नाराज अखिलेश
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रायबरेली में विकास योजनाओं के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित न किए जाने से आहत होकर कहा कि कुछ दल राजनीतिक बेईमानी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सोनिया द्वारा पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए भूमि पूजन और राहुल द्वारा अमेठी के जगदीशपुर में मेगा फूड पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने से मुख्यमंत्री नाराज हैं। राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार जनहित की योजनाओं में मदद करने से पीछे नहीं रहती है। प्रदेश सरकार जमीन मुफ्त में देती है लेकिन भूमि पूजन में हमें बुलाया नहीं जाता। कुछ दल राजनीतिक बेईमानी पर आमादा हैं।’
अखिलेश ने कहा, ‘हम ऐसे दलों से लोकतांत्रिक तरीके से निपटेंगे। लोकतंत्र में जनता जबाव देती हैं ऐसी ताकतों से समाजवादी पार्टी (सपा) भी लड़ेगी।’उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि समाजवादी स्वास्थ्य एम्बुलेंस सेवा में समाजवादी शब्द रहे जबकि इस शब्द का उल्लेख संविधान में भी है। केंद्र ने इस योजना के लिए वित्तीय सहायता बंद कर दी लेकिन प्रदेश की सरकार इसे अपने संसाधनों से चला रही है।