दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कार को ओवरटेक करना पड़ा भारी

damadनई दिल्ली (एजेन्सि)। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कार को ओवरटेक करना एक युवक को भारी पड़ गया. वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद उसे जुर्माना भरना पड़ा। मुल्तान नगर के रहने वाले सौरभ रस्तोगी एक एडवर्टाइजिंग फर्म में काम करते हैं। वह अपनी सैंट्रो कार से नेहरू प्लेस स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। कैप्टन गौर मार्ग पर उनकी गाड़ी रॉबर्ट वाड्रा के करीब आ गई। वाड्रा की कार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दूर हटने का इशारा किया, लेकिन नर्वस सौरभ ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक कर लिया। वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि सौरभ रॉबर्ट वाड्रा की कार के पीछे चक्कर काट रहा था। वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार सुबह 10:20 बजे कंट्रोल रूम में शिकायत की  कुछ ही मिनटों बाद कैप्टन गौर मार्ग से एक किलोमीटर दूर सौरभ की कार को रोक लिया गया. सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह नहीं जानते थे कि वहां कोई वीआईपी मूवमेंट चल रही है। लेकिन यह दलील उन्हें चालान से नहीं बचा पाई  सेक्शन 184 यानी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया।

Related Articles

Back to top button