रायबरेली दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सांसद सोनिया गांधी ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। यहां राहुल गांधी के साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। डेढ़ साल बाद अपनी सांसद को पाकर रायबरेली की जनता ने उन्हें दिक्कतों से रू-ब-रू कराया, जिस पर सोनिया ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इसके बाद वह बचत भवन पहुंचीं। यहां वह अफसरों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक ले रही हैं।
इससे पहले सोनिया गांधी ने सांसद निधि से बनी मोबाइल ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने चार ट्रांसफार्मर रायबरेली की जनता के नाम किए। सोनिया गांधी आज पासपोर्ट सेवा केंद्र व सासंद निधि से बनीं कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी।
इसी बीच रायबरेली पहुंचा राहुल नामक एक व्यक्ति चर्चा का विषय बना हुआ है। लखनऊ के आशियाना से यहां आए राहुल ने उसने अपने सीने पर राजीव गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर बनवा रखी है। उसने कहा कि कहा कि मैं राहुल गांधी से मिलने आया हूं। मैं उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं।
बता दें कि रायबरेली सांसद सोनिया गांधी मंगलवार को करीब डेढ़ साल बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं हैं। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनिया को अपने बीच पाकर लोगों ने गर्मजोशी से उनका इस्तकबाल किया। भुएमऊ गेस्ट हाउस में सोनिया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन का लोकार्पण किया।
वहीं, ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय मंगलवार देर शाम भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे और सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों की इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।