सोनिया गांधी से मिले वेंकैया नायडू, जीएसटी और अन्य बिलों पर कांग्रेस मांगा सहयोग
नई दिल्ली : संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, वैंकेया नायडू ने आज सोनिया से मुलाकात के दौरान जीएसटी तथा रीयल एस्टेट विधेयक की राह प्रशस्त करने के लिए कांग्रेस का सहयोग मांगा। नायडू ने सोनिया को बताया कि यदि जरूरी हुआ और यदि दलों की सहमति हुई तो सरकार बजट सत्र जल्दी बुलाने के लिए तैयार है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बिल को पास कराना जरूरी है और अगर इसके लिए जरूरी हुआ तो संसद का सत्र जल्दी भी बुलाया जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी इस मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौर हो कि वित्त मंत्री अरुण जेतली ने भी बीते दिनों विश्वास जताया था कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक संसद के आगामी सत्र में पारित हो जाएगा क्योंकि इस दौरान राज्यसभा में अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण सुधार का पक्ष लेने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसद के लगातार दो सत्रों में कांग्रेस के विरोध की वजह से राज्यसभा में जीएसटी पारित नहीं हो पाया।