राज्यराष्ट्रीय

सोनिया, राहुल को नोटिस भेजने की तैयारी में आयकर विभाग

नई दिल्ली: आयकर विभाग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, जांच के दौरान पता चला है कि बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली कम्पनी एसोसिएटेड प्रेस जर्नल के शेयरों के लेनदेन से उन्हें 1,300 करोड़ रुपए की आय हुई है। सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली थी कि कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके पुत्र ने 2010 में यंग इंडिया लिमिटड नामक कंपनी बनाई और पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड की परिसम्पत्तियों को अधिग्रहित कर लिया। इसके बाद मामले की जांच की गई थी। आईटी रिकॉर्ड के अनुसार, यंग इंडिया लि. के 83.3 फीसदी शेयर सोनिया और राहुल के पास, 15.5 फीसदी शेयर कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और बाकी 1.2 फीसदी शेयर ऑस्कर फर्नान्डीज के पास हैं। आयकर विभाग के जांचकर्ताओं का आरोप है कि गांधी परिवार के इन शेयरों का हस्तान्तरण यंग इंडिया लि. के शेयर खरीदने के बाद किया गया। यह मामला आय छिपाने का मामला बन सकता है।

Related Articles

Back to top button