अजब-गजबमनोरंजन

सोनू के बाद गुल पनाग ने कहा, लिमिट में हो लाउडस्पीकर्स का वॉल्यूम

बॉलीवुड के चर्चित सिंगरों में शुमार बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम द्वारा मस्जिद में होने वाली अजान का मुद्दा उठाने पर फिल्मकार पूजा भट्ट ने पूर्व में सोनू निगम को करारा जवाब दिया था. अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोनू निगम के ट्वीट को लेकर पूर्व में कहा था कि ‘मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अजान की आवाज से उठती हूं.

मैं अगरबत्‍ती करती हूं और भारत के स्‍वभाव को सलाम करती हूं.’ अब पूजा व मीका सिंह के बाद बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने भी सोनू निगम के इस बयान को आड़े हाथो लिया है. इस मामले में अब बॉलीवुड की बेपनाह हुस्न की मालकिन गुल पनाग भी चहकी है.

जी हाँ, अभिनेत्री गुल पनाग ने इस मामले में कहा है कि, ‘सभी धार्मिक स्थलों पर लगने वाले लाउडस्पीकर्स की आवाज का वॉल्यूम एक लिमिट में होना चाहिए. इससे इतना शोर न हो कि उसके आसपास रहने वाले बाशिंदों को तकलीफ हो.’ गुल पनाग ने कहा,’सोनू निगम ने बात अजान से शुरू की थी. अगर वह सभी धार्मिक स्थलों की बात होती तो विवाद खड़ा ही नहीं होता.’

Related Articles

Back to top button