मनोरंजन
सोनू निगम और अनुष्का ने गाया ट्रांसजेंडर के लिए ‘हम हैं हैप्पी’ सॉन्ग


इस बैंड के एल्बम में टोटल 6 गाने हैं। एक गाने में सोनू ने भी अपनी आवाज दी है। बैंड में छह ट्रांसजेंडर सिंगर हैं। आशा जगताप, भाविका पाटिल, चांदनी सुवर्णकर, फ़िदा खान, कोमल जगताप और रवीना जगताप बैंड के मेंबर हैं।
इवेंट के दौरान सोनू ने ट्रांडजेंडर्स के बारे में कहा कि “मैं इस बात से दुखी था कि उन्हें (ट्रांडजेंडर) रिस्पेक्टेबल जॉब, अच्छा बिजनेस नहीं दे सकता… हम उन्हें नॉर्मल इंसान की तरह क्यों नहीं देख पाते? केवल सड़कों पर या शादियों में ही क्यों मिलते हैं?”गाने के बारे में सोनू ने कहा- इस बैंड के साथ गाने का एक्सपीरियंस बहुत बढि़यां रहा। सभी मेंबर्स की एनर्जी देखकर काफी अच्छा लगा। उनकी आवाज काफी अच्छी है।
आशीष पाटिल इसके प्रोड्यूसर हैं। निशांत नायक ने इसे डायरेक्ट किया है। एल्बम का पहला सॉन्ग ‘हम हैं हैप्पी’ के म्यूजिक को समीर टंडन ने री-क्रिएट किया है। इसके कोरियोग्राफर निशांत भट्ट हैं।