व्यापार

सोने और चांदी में रही तजी

सोना 250 रुपए और चांदी 400 रुपए महंगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए चमक कर 30450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 400 रुपए उछलकर 40400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।सोने और चांदी में रही तजी

समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई और उसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोमवार को 1268.61 डॉलर प्रति औंस पर सोना था जो सप्ताहांत पर 17.69 डॉलर की बढ़त लेकर 1286.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा सप्ताह के प्रारंभ में 1270.90 डॉलर प्रति औंस पर था।

जो शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर 13.40 डॉलर चढक़र 1284.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पीली धातु के साथ ही सफेद धातु में भी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 16.86 डॉलर प्रति औंस पर थी जो शुक्रवार को 0.16 डॉलर की बढ़त लेकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई। जानकारों का कहना है ‎कि निवेशकों के पीली धातु की ओर रूख करने से कीमती धातुओं में तेजी आई थी। हालांकि अगले सप्ताह कीमती धातुओं में क्या रूख होगा कहना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button