व्यापार
सोने का गिरा और भाव, लेकिन चांदी चमकी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी के बीच स्थानीय मांग उतरने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड लगातार दूसरे कारोबारी दिवस 50 रुपए उतरकर 26600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी हाजिर सौ रुपए मजबूत होकर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर 36800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 13.8 डॉलर मजबूत होकर 1153.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा 0.03 प्रतिशत गिरकर 1143.9 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर बढ़ोतरी की आशंका के कमजोर पडऩे से सोने को समर्थन मिला। अमेरिका एवं अन्य प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के संकेत मिलने से भी इसे समर्थन मिला है। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी इसे बल मिला। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.25 डॉलर चमककर 15.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
स्थानीय मांग उतरने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए लुढ़ककर 26600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के बाद 26450 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इस बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी 22400 रुपए पर स्थिर रही।
विदेशी बाजारों की तेजी से चांदी हाजिर सौ रुपए मजबूत होकर 36800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो 23 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा भी 290 रुपए तेज होकर 36910 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 51 हजार रुपए और 52 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग उतरने से सोने में कमजोरी रही जबकि विदेशी बाजारों की तेजी से प्रोत्साहित होकर चांदी मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि आगे भी इनकी कीमतों पर विदेशी रुख एवं स्थानीय मांग का प्रभाव रहेगा।