व्यापार

सोने की कीमतों में जबरदस्‍त गिरावट, 29000 रुपए से भी नीचे आया सोना

gold-1-600-06-1481020768नई दिल्‍ली। सोने की जबरदस्‍त गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसके चलते एक बार फिर सोना छह महीने के न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच गया है। इस बार सोने की कीमत 200 रुपए घटकर प्रति दस ग्राम 28,800 रुपए के स्‍तर पर पहुंच गई है।

वहीं चांदी की कीमतों में प्रति किलो 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते चांदी की कीमत 41,100 रुपए के स्‍तर पर आ गई। 8 नवंबर के बाद से सोने की कीमतों में जारी गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए प्रति दस ग्राम तक कम हो गई थी।

इसके साथ ही बाजार में सोने के दाम प्रति दस ग्राम 29, 050 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गए थे। वहीं चांदी की कीमतों में 200 रुपए की तेजी आई है। इसके साथ ही चांदी के दाम घरेलू बाजार में 41,200 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर पहुंच गई थी

Related Articles

Back to top button