सोने की चमक हुई तेज, स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी से बढ़े दाम
![सोने की चमक हुई तेज, स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी से बढ़े दाम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/2457b8e14c0aa7640b4b222a8b119c7f.jpg)
सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोना 110 रुपये बढ़कर 31460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 175 रुपये बढ़कर 39375 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में बढ़त इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते देखने को मिली है।
व्यापारियों का मानना है कि निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। इसका मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के कम होने के संकेत है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 1330.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।
इसके अलावा घरेलू हाजिर में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 31460 रुपये और 31310 रुपये हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार के कारोबार में सोने की कीमतों में 24800 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। गिन्नी की हालांकि कीमतें 24800 रुपये आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही हैं।