व्यापार

सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या चल रहा है भाव

नई दिल्ली: भारतीय वायदा बाजार में सोने के भाव में आज गुरुवार को बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 241 रुपये के उछाल के साथ 42,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव गुरुवार सुबह 246 रुपये की तेजी के साथ 42,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के वैश्विक हाजिर भाव में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह 0.63 फीसद या 10.36 डॉलर की तेजी के साथ 1,651.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। चीन से बाहर कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में तेजी के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ पर मंडरा रहे संकट के बादलों के कारण सोने में यह तेजी आई है। कोरोना वायरस चीन के बाहर साउथ कोरिया, इटली और मध्य एशिया में भी तेजी से फैल रहा है।

चांदी में भारी तेजी

चांदी में गुरुवार को भारी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी वायदा भाव गुरुवार सुबह 1.20 फीसद या 559 रुपये के उछाल के साथ 47,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार सुबह भारी तेजी देखने को मिल रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह गुरुवार सुबह 0.88 फीसद या 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button