व्यापार

सोने-चांदी में आई भारी गिरावट के बाद क्या बनाए आगे की रणनीति, जाने जानकारों की राय

मुंबई। अमेरिका में आए नई नौकरियों के बेहतरीन आंकड़े और डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीते सत्र में विदेशी बाजार में शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 1,700 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया था लेकिन बाद में निचले स्तर से कीमतों में हल्की रिकवरी भी दर्ज की गई थी. हालांकि विदेशी बाजार में सोना 5 हफ्ते के निचले स्तर के आस-पास ही बंद हुआ था. जानकारों का कहना है कि बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स के 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 1.3 फीसदी के ऊपर बनी रहने से भी बुलियन पर दबाव देखा गया.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 45,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 63,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 62,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,100 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 63,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 62,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 63,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,100 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस सौदे के लिए 46,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 63,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 62,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 64,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 62,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 45,550-45,300 रुपये और रेसिस्टेंस 46,100-46,380 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 62,100-61,500 रुपये और रेसिस्टेंस 63,200-63,800 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,700 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 46,250 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 45,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 63,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 62,100 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 61,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना जा सकता है.

Related Articles

Back to top button