अद्धयात्म
सोमवार को भगवान शिव और गणेशजी की एक साथ करें पूजा ,जरूर पूरी होगी मनोकामना
![सोमवार को भगवान शिव और गणेशजी की एक साथ करें पूजा ,जरूर पूरी होगी मनोकामना](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/1469790017-8757.jpg)
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने का दिन माना जाता है। इस समय भगवान शिव और गौरी के पुत्रभगवान गणेश जी के जन्मदिन के अवसर पर उनका उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर एक साथ पिता और पुत्र दोनों की आराधना की जाए तो कुंडली के दोष दूर हो जाते है और मनोकामना जरूर पूरी होती है।
सोमवार की सुबह मंदिर में जाकर शिवलिंग में जल और बिल्व पत्र चढ़ाएं साथ ही गणेश जी को दू्र्वा चढ़ाएं। इससे दोनों देवताओं का हमे आशीर्वाद मिलता है।
गणेशजी को मोदक बहुत ही प्रिय होता है इसलिए किसी भी मंदिर में पूजा करते समय गणेशजी को मोदक या बेसन से बने लड्डू चढ़ाए। साथ ही शंकर जी को दूध से शिवलिंग को स्नान कराएं।
शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊं नम: शिवाय का जाप 108 बार करें साथ ही गणेश जी की वंदना करें और ॐ गं गणपतये नम: का जाप भी करें।
अपने शत्रु के नाश के लिए नीम की जड़ के गणपति के सामने ‘हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा’ का जप करें। लाल चंदन और लाल रंग का फूल चढ़ाएं। इससे कुंडली में मौजूद दोष का निवारण होता है।