फीचर्डराष्ट्रीय

सोमवार को संसद में दिवालिया कानून होगा पारित

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (6)नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वह संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में बचे तीन दिनों में दिवालिया कानून को पारित कराने के लिए इसे आगे बढ़ाएंगे। उद्योग मंडल फिक्की की सालाना आम बैठक में जेटली ने कहा, ‘‘संसद में अगले तीन दिन बेहद अहम है। हम संसद के अगले तीन दिनों में विपन्नता एवं दिवालिया कानून संबंधी विधेयक को पारित कराने के लिए आगे बढ़ाएंगे।’’ मध्यस्थता एवं सहमति विधेयक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नया विधेयक निर्णय प्रक्रिया को पूरा करने के लिए त्वरित व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। लोकसभा पहले ही इसे पारित कर चुकी है। इस विधेयक को इन तीन दिनों में राज्यसभा में पेश किया जाएगा। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को समाप्त हो रहा है। व्यावसायिक अदालतें स्थापित करने के बारे में विधेयक पर जेटली ने कहा कि इसमें वर्षों एवं दशकांे से अदालत में लंबित वाणिज्यिक विवादों के समाधान में तेजी लाने पर जोर दिया गया। इसे भी राज्यसभा में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह सुधारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके लिए हम कदम बढ़ा रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि कोई भी देश के हित को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगा ।’’

Related Articles

Back to top button