अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

सोमालिया में आतंकी बम धमाका, 7 की मौत

bomb-blast-somalia_576fada4e5d8bएजेंसी/ मोगादिश : सोमालिया में राजधानी क्षेत्र में ही आतंकियों ने धमाका कर दिया। दरअसल आतंकी यहां के एक होटल में दाखिल हुए इस दौरान उन्होंने बंदूकों से फायर कर दहशत फैलाई और इसके बाद होटल में ठहरे लोगों को बंधक बना लिया। जब इसकी जानकारी सोमालिया की सेना और पुलिस को लगी तो वे होटल में बंधक बनाए गए पर्यटकों और नागरिकों को छुड़ाने के लिए कार्रवाई करने पहुंच गए।

इस दौरान सेना के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी कुछ पस्त हुए मगर इसके पहले आतंकी हमले में कीब 10 लोग घायल हो गए और 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आतंकियों ने दहशत फैलाने के लिए होटल के द्वार को विस्फोटक भरे वाहन से उड़ा दिया। इसके बाद आतंकी होटल में फायरिंग करते हुए दाखिल हुए।

हालांकि कई लोगों को पीछे के दरवाजे से सुरक्षित निकाल लिया गया है मगर ऐसे में होटल के गार्ड और नागरिकों की मौत भी हो गई। आतंकियों को लेकर संभावना जताई गई है कि वे अल कायदा से जुड़े अल शबाब नेटवर्क के थे। उल्लेखनीय है कि ये हमले रमजान माह में हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button