अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

सोमालिया में मंत्री को ही आतंकवादी समझ कर मार दिया

मोगादिशु. सुरक्षाबलों द्वारा एक मंत्री की जान लेने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यह हादसा सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुआ. यहां सुरक्षा बलों द्वारा गलती से हुआ. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, सोमालियाई सुरक्षा बलों ने 31 वर्ष की उम्र के अब्बास अब्दुलाही शेख सिराजी को आतंकवादी समझ कर उन पर गोलिया दाग दी. जिसके कारण अब्बास की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: तीन तलाक को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने दी बड़ी चेतावनी

सोमालिया में मंत्री को ही आतंकवादी समझ कर मार दियापुलिस अधिकारी नूर हुसैन के अनुसार, गश्त कर रहे सुरक्षा बलों ने सड़क पर एक कार को रोका. सुरक्षाबलों ने कार को आतंकवादी घटना के लिए उपयोग किये जाने की आशंका में गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कार में सवार मंत्री की मौत हो गई. मंत्री सिराजी को गोली मार दी गई.

ये भी पढ़ें: आधार से लिंक नहीं कराया है अपने पैन को तो इस काम में देरी मत करिए

इस सम्बन्ध में मंत्री उस्मान ने ट्वीट किया कि मृतक मंत्री के एक सहयोगी मोहम्मद हसन ने कहा कि शूटिंग राष्ट्रपति के परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर ही हुई थी. फ़िलहाल इस गोलीबारी का उद्देश्य साफ नहीं हो पाया है. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाह फार्मोजो ने मंत्री की हत्या की निंदा की और मंत्री के परिवार से शोक भी व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button