फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सोशल डिस्टेंसिंग हवा के जरिए फैलने वाले कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय: CSIR

नई दिल्ली: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) किए गए अपनी तरह के पहले अध्ययन में यह दावा किया गया है कि हवा में कोरोना वायरस से संक्रमित होना एक कमरे में कोविड-पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या पर निर्भर करता है, क्योंकि कोविड की बूंदें बंद स्थानों में दूर तक जा सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों के बाद, जिनमें कहा गया है कि कोरोना हवा के जरिए भी फैलता है, ताजा साक्ष्य बताते हैं कि कोरोना वायरस हवा में एरोसोल (संक्रमित मरीज के नाक और मुंह से निकलीं छोटी बूंदें।) के माध्यम से 10 मीटर तक की यात्रा कर सकता है। यह साक्ष्य सबसे पहले भारत में सीएसआईआर के वैज्ञानिकों द्वारा एकत्र किया गया था।

ऑनलाइन संग्रह में छपी थी रिसर्च सीएसआईआर की यह रिसर्च ऑनलाइन आर्काइव medRxiv में छपी थी, हलांकि अभी तक इसका पीयर रिव्यू नहीं हो सका है। रिसर्चरों ने कोरोना के हवा में फैलने की विशेषताओं को समझने और अस्पताल आने वाले मरीजों से स्वास्थ्य कर्मियों पर इसका प्रभाव जानने के लिए यह अध्ययन किया था। अध्ययन के अनुसार हवा के माध्यम से कोरोना का फैलना इस बात पर निर्भर करता है कि कमरे में कितनी संख्या में कोरोना से संक्रमित लोग मौजूद हैं, उनकी रोगसूचक स्थिति और जोखिम की अवधि और अस्पताल के क्षेत्रों को कोविड और गैर कोविड क्षेत्रों में बांटकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। अध्ययन के अनुसार सामान्य पर्यावरण परिस्थितियों में वायरस रोगियों से ज्यादा दूर तक नहीं फैलता है, विशेषत: तब जब मरीज में लक्षण दिखाई न दे रहे हों। इस अध्ययन से यह कह सकतें कि सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना को फैलने से रोकने में बेहद असरकारक है।

Related Articles

Back to top button