सोशल मीडिया पर उड़ी एक अफवाह के कारण पोस्ट ऑफिस में अचानक उमड़ी भीड़
बिहार के किशनगंज में इन दिनों एक अफवाह से पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी परेशान हैं. दरअसल, सोशल मीडिया के जरिये
यह अफवाह उड़ी है कि मोदी सरकार छठ व्रतियों के खाते में छह हजार रुपये देने वाली है.
इस अफवाह ने ऐसा जोर पकड़ा है कि कई दिनों से रोलबाग स्थित मुख्य डाक घर में खाता खुलवाने के लिए भीड़ लगी हुई है. यही नहीं, दिघलबैंक, कोचाधामन, बहादुरगंज व अन्य प्रखंडों से सैकड़ों लोग यहां खाता खुलवाने के लिए आ रहे हैं.
आलम यह है कि स्टाफ के समझाने के बावजूद महिलाएं नहीं मान रही है और खाता खुलवाने के लिए दूरदराज के इलाकों से आ रही है. भीड़ अधिक होने से दो महिलाएं अचेत होकर गिर भी पड़ीं. आखिरकार भीड़ को काबू करने पोस्टमास्टर को पुलिस बुलानी पड़ी.
पोस्टमास्टर वीरेंद्र मेहता ने बताया कि डाकघर में बचत खाते खोले जा रहे हैं. कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि खाता खुलवाने पर छठ व्रतियों को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
इस कारण जिले के सातों प्रखंडों से महिलाएं यहां जुटने लगी हैं.
मेहता ने आगे बताया कि बैनर, पोस्टर व नोटिस के माध्यम से बताने के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं. रात से ही महिलाएं लाइन में लग जाती है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.