ब्रेकिंगराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखने में पुरुषों का रहा वर्चस्व


नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखने में इस साल पुरुषों का वर्चस्व रहा। शेयर चैट के यूजर्स के लिए साल 2018 में कठुआ रेप केस की नाबालिग पीडि़ता (आसिफा) के न्याय, निप्पा वायरस और केरल में बाढ़ सबसे अधिक चर्चित विषय रहे। रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयर चैट ने वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। शेयर चैट की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने अपनी भाषा के शब्दों को बिल्कुल सही ढंग से लिखा। इन लोगों ने 25 करोड़ पोस्ट डाले जो इमेज, वीडियो, जीआईएफ आदि थे। सभी 14 क्षेत्रीय भाषाओं में प्लेटफार्म में शामिल होने और कंटेंट लिखने में पुरुषों का वर्चस्व रहा। क्षेत्रीय भाषा में केवल मलयालम में ही पुरुष और महिला यूजर्स लगभग बराबर से रहे। हैशटैग के विश्लेषण से यह पता चला कि क्षेत्रीय भाषाओं के इंटरनेट यूजर्स में कई पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले भी थे। पहले से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे और नए इंटरनेट यूजर्स ने सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अत्यधिक जागरूक रहे और इन लोगों ने अपनी आवाज जोरदार ढंग से उठाई। इन लोगों ने अपनी सोच और चिंताओं को पहली बार इतने मुखर ढंग से उठाया। साल 2018 में सामाजिक विषयों से लेकर प्राकृतिक आपदाएं ज्यादा सुर्खियों में रहीं, ये हैं :- कठुआ रेप कांड की नाबालिग पीडि़ता (आसिफा) की न्याय की गुहार, निप्पा वायरस, केरल में बाढ़, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत, श्रीदेवी की मौत तथा सबरीमाला पर कोर्ट का फैसला। रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने इमेज के साथ लिखी वस्तुओं का अधिक इस्तेमाल किया। हालांकि सामान्य धारणा यह है कि कंटेंट में सबसे ज्यादा वीडियो भेजे जाते हैं। हालांकि क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो अधिक भेजे जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं में इमेज पर लिखे गए संदेशों को अधिक बनाया गया है और इन्हें अधिक भेजा गया है। शेयर चैट के सीईओ अंकुश सचदेवा ने कहा, क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने यूजीसी गेम की मार्केट को बढ़ाया है। हम बहुत जल्दी देखेंग कि कई समुदायों के बीच बोलचाल के आम शब्द मेनस्ट्रीम में इस्तेमाल होने के कारण पॉपुलर हो जाएंगे। हमें लगता है कि भारत में जिस तरह ई कॉमर्स बढ़ रहा है, उससे लगता है कि ई कामर्स जल्द ही लोकल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर हाइपरलोकल हो जाएगा। इसके चलते छोटी दुकानें भी सोशल मीडिया पर अपनी आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के बारे में सोचना शुरू करेंगी। शेयरचैट में सबसे ज्यादा सामाजिक और प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा हुई। टॉप कंटेंट के इस्तेमाल में प्यार और संबंध रहे। टूटे दिलों से जुड़ी शायरी, प्यार से जुड़ी टिप्पणियां व कविताएं रहीं। शेयर चैट ने पाया कि रोजाना ऐसे लाखों चैट हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button