ज्ञान भंडार

सोशल मीडिया पर गाली पड़ने पर मिलेगा पैसा,

social-mediaनई दिल्ली। बजाज आलियांज अब आपको देगी सोशल साइट्स पर खुल कर लिखने की आज़ादी। सोशल मीडिया पर किसी घटना, सब्जेक्ट या किसी व्यक्ति के बारे में खुलकर अपनी बात लिखने वालों को अब डरने के जरूरत नहीं है। यदि आपकी बातों से आहत होकर कोई आपके खिलाफ मानहानी का केस करता है तो इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को कवर देगी। कंपनी केस साबित करने वाले व्यक्ति को क्लेम की पूरी रकम देगी।

बता दें कि अभी भारत में सोशल मीडिया यूजर्स का इंश्योरेंस नहीं होता है। देश की ऐसी पहली इंश्योरेंस पॉलिसी लाने पर निजी कंपनी बजाज आलियांज काम कर रही है। इसके बारे में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तपन सिंहल ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या कमेंट की वजह से मुकदमा झेलना पड़े और मुआवजा देने की नौबत आए तो साइबर इंश्योरेंस इस लागत को कवर करेगा।

सिंहल ने बताया कि हमारी कंपनी पर्सनल साइबर कवर डिजाइन कर रही है। यह कॉरपोरेट्स के लिए वर्तमान में मौजूद साइबर इंश्योरेंस कवर जैसा ही होगा। बीमा कराने वाले व्यक्ति को दिए जानेवाले साइबर कवर में उसकी साख, डाटा सेंध और किसी निजी, फाइनेंशियल या संवेदनशील जानकारी चोरी हो जाने के मामले में भी कवर मिलेगा। इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बढ़ते चलन की वजह से नए खतरे पैदा हुए हैं। सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर काफी मात्रा में निजी जानकारी मौजूद है।

 

Related Articles

Back to top button