सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहीं मिलिंद सोमन-अंकिता की ये तस्वीरें
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की हॉलीडे एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में कपल मालदीव छुट्टियां बिताने गया.
कपल ने हॉलीडे की कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज में दोनों बीच के किनारे पोज देते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों काफी क्यूट और स्टनिंग लगे.
मिलिंद और अंकिता कैंडिड फोटो में काफी आकर्षक दिखें. इस दौरान दोनों ने बाथरॉब पहना हुआ है और दोनों बीच के सामने खड़े हैं. ऐसी ही और भी कई तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. तस्वीरों में दोनों की कैमिस्ट्री साफ नजर आती है.
हाल ही में दोनों की किस करते हुए भी एक फोटो काफी वायरल हुई थी. ये तस्वीर उन्होंने Kiss Day के मौके पर शेयर की थी. अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर साझा की थी.
मिलिंद और अंकिता अप्रैल 2018 में शादी के बंधन में बंधे. अंकिता उनसे 26 साल छोटी हैं. अंकिता संग मिलिंद की ये दूसरी शादी है. पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए.
मिलिंद एक सुपर मॉडल हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. मालूम हो कि मिलिंद सोमन की उम्र 53 साल है. मिलिंद मैराथन रनिंग करते हैं. स्विमिंग करते हैं और यहां तक कि उन्होंने भारत के लिए आयरनमैन खिताब भी जीता है.