उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया, सर्च इन्जन, कन्टेंट मैनेजमेन्ट एवं आनलाइन मार्केटिंग पर दी जानकारी

राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलाजी यू0पी0 कालेज परिसर में डिजिटल मार्केटिंग की कार्यशाला

राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलाजी यू0पी0 कालेज परिसर में डिजिटल मार्केटिंग की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आर0एस0एम0टी0 एवं इन्टर्न डाट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल मार्केटिंग एवं साफ्ट स्किल पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के प्रथम दिन – डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रीमती भावना भारद्वाज ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न अवसरों से अवगत कराया और इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया, सर्च इन्जन, कन्टेंट मैनेजमेन्ट, एवं आनलाइन मार्केटिंग पर उन्होंने पूरे सत्र में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन आदित्य सिसोदिया, साफ्ट स्किल के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू कराया इस वर्कशाप में प्रबन्धन एवं कम्प्यूटर सांइस के विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । उनके मध्य तकनीकी राउंड पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई । शीर्ष पॉच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन आइ आई एम (कोलकाता) में आयोजित IIM Calcutta Championship में भाग लेने के लिए किया जायेगा।

यह प्रतियोगिता देश भर के 34 कालेजो में आयोजित की गयी है। जिसमें प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमशः 40,000, 30,000 एवं 20000रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । प्रतियोगिता मॉक टेस्ट, क्विज, ग्रुप डिस्कशन, एवं उद्यमिता के विचारों पर आधारित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक डॉ0 धर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हे डिजिटल मार्केटिंग के अवसरों की पहचान करके इसमें भी आगें बढ़ने पर विचार करना चाहिए। इस अवसर पर समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- डिवेट प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान, किया गया। आकॉक्षा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नेहा सिंह, एवं दिपिका सिंह, एम0सी0ए0 एवं एम0बी0ए0 से डिवेट रहे। यश राज मित्तल प्रतिक सिंह एवं नेहा सिंह बीबीए0 एवं बी0सी0ए0 के विजेता रहे। रितिका अग्रवाल, अदिति पाल एवं सविस्ता एवं अंजुम कोलाज के विजेता रहे।

Related Articles

Back to top button