मनोरंजन
सोहेल खान ने सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते की खोली पोल, बोलीं- ‘जब वो घर पर आती थी…’

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्सों से लेकर इस प्रेम कहानी के अंत तक की हर बात जगजाहिर हैं। दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं था । सलमान और ऐश ने करीब 19 साल पहले फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था।

सोहेल, सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में बताते हुए नजर आए थे। सोहेल ने कहा, ‘अब वो सबके सामने ये बातें कह रही हैं । जब वो सलमान के साथ घूमती-फिरती थीं। जब वो हमारे घर पर आती थीं तब क्या उन्होंने रिलेशनशिप को स्वीकार किया था?’
‘ऐश ने ही सलमान को असुरक्षित कर दिया था। सलमान खान ये जानना चाहते थे कि वो उन्हें कितना चाहती हैं लेकिन वो सलमान को लेकर उलझी हुई थीं।’ सोहेल ने ये भी बताया कि जब वो विवेक ओबरॉय के साथ थीं तब भी सलमान के साथ कॉन्टैक्ट में रहती थीं ।
इस वजह से विवेक भी ऐश्वर्या से नाराज रहते थे । बता दें कि सलमान ने ऐश को पीटने के आरोपों को गलत बताया था । सलमान का कहना था कि उन्होंने ऐश्वर्या पर कभी हाथ नहीं उठाया । सलमान कहते हैं, ‘मैं खुद इतना इमोशनल इंसान हूं कि कोई मुझे पीट सकता है । जब मैं दुखी होता हूं तो खुद को नुकसान पहुंचाता हूं दूसरों को नहीं ।’
सलमान और ऐश ने ब्रेकअप के बाद कभी साथ में काम नहीं किया । बता दें कि सोहेल खान का ये पुराना वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि कल यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का बर्थडे था । ऐश्वर्या ने अभिषेक के बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था ।