सौफ की चाय पीने से मिलते है कई लाभ, मोटापे से मिलती है छुट्टी
खाना खाने के बाद सौफ खाना सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है लेकिन इसके अलावा भी हमारी दैनिक दिन चर्या में सौंफ खाने के कई स्वास्थय लाभ है जिन्हे हम अपने दैनिक जीवन में फिट रहने के लिए अपना सकते है , इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसके सेवन से होने वाले लाभों के बारे में ..
– सौंफ खाने से डाइजेशन बेहतर होता है यही कारण है की इससे खाने के बाद खाने में खाने की सलाह दी जाती है और इसका सेवन किया जाता है , ये शरीर में पाछाँ तंत्र के लिए आवश्यक अग्नि को बनाये रखती है जिससे पाचन से सम्बंधित समस्याए कम होती है।
– सौंफ की चाय बनाकर पीने से तनाव या स्ट्रेस को कम करने में भी मदद मिलती है , अत्यधिक तनाव से सिरदर्द और चक्कर आने जैसे भाव नज़र आने लगते है ऐसे में सौंफ वाली चाय बनाकर पीने से तुरंत आराम मिल सकता है।
-वेट लॉस के लिए जो लोग वेट लॉस के लिए ग्रीन टी पीते हैं। ऐसे में, ग्रीन टी में सौंफ के बीज मिलाकर पीएं। इससे, आपको दोहरा फायदा होता है। यह सौंफ की चाय ना केवल पेट की परेशानियों से राहत दिलाती है। बल्कि, यह पीरियड्स के दौरान होने वाली तकलीफों को भी कम करती है। इसी तरह यह पेट से जुड़ी परेशानियों जैसे एसिडिटी, इनडायजेशन और गैस जैसी परेशानियों को कम करती हैं।