सौरव गांगुली ने की धोनी और विराट की कप्तानी की तुलना, कोहली को बताया आगे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता अन्य खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है और भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास कोहली और महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि कोहली और धौनी दो अलग तरह के इंसान हैं। कोहली काफी आक्रामक है और मैं भी ऐसा ही था लेकिन कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे पता करना होगा कि विकेट के बाद वह किसकी तरफ मुक्का दिखाते हैं’।
इसके साथ ही साथ ‘दादा’ ने एक मामले में विराट कोहली को महेंद्र सिंह धौनी से आगे बताया, गांगुली ने कहा कि, ‘धौनी काफी शांत रहते हैं और इससे किसी के ऊपर का दवाब कम नहीं होता। कोहली के लिए यह दूसरों पर से दबाव कम करने का तरीका है और मैं भी ऐसा ही करता था जबकि धौनी दबाव सोख लेते हैं। इसलिए हर कप्तान अलग होता है और समझता हूं कि भारतीय टीम बहुत ही भाग्यशाली है कि उनके पास कोहली और धौनी जैसे दो अलग-अलग कप्तान हैं।’