स्पोर्ट्स

सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण करेंगे टीम के कोच का चयन

नई दिल्ली: जून माह के ख़त्म होने के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. और शायद भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा. यहां शायद शब्द का प्रयोग हमने इसलिए किया है क्योकि अभी भी कुछ चांस है कि अनिल कुंबले को पुनः कप्तान बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण करेंगे टीम के कोच का चयन

बताते चले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के चयन के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी है, जिसमें सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण हैं, और इन्हे ही टीम के लिए कोच को चुनना है. बताया जा रहा है कि कोच के लिए ये तीनों लंदन से ही इंटरव्यू लेंगे. सहवाग Skype के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

एक रिपोर्ट के अनुसार,  कोच के लिए उपयुक्त विकल्प माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इस दौड़ से खुद के अलग रखा हुआ है, बता दे आपको एक न्यूज़ पेपर में छपी खबर के अनुसार सहवाग ने अपनी सीवी में सिर्फ दो लाइन लिखी है कि,  इंडियन प्रीमियर लीग के Kings XI Punjab में मेंटर और कोच. इन लड़कों (भारतीय खिलाड़ियों) के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं. 

Related Articles

Back to top button