सौर ऊर्जा उपकरणों के विनिर्माण में उतरेगी पतंजलि

नई दिल्ली (एजेंसी)। योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद सौर ऊर्जा उपकरण बनाने के क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण ने यह जानकारी दी। इसका कारखाना ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र के पास है और इसका उदघाटन जनवरी में हो सकता है।
बालकृष्ण ने कहा कि इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसके लिए करीब 50-60 करोड़ रुपए का निवेश कंपनी ने किया है। उन्होंने कहा कि हम यहां सौर ऊर्जा पैनल बनाएंगे। हमारी योजना चिप और फोटोवोल्टिक सेल बनाने की भी है। कंपनी शुरू में कल-पुर्जे अन्य घरेलू कंपनियों से खरीदेगी पर बाद में खुद उत्पादन करेगी। वह जर्मनी और चीन से मशीनें मंगवाकर लगाना शुरू कर चुकी है। कंपनी शुरुआत में जो भी उपकरणों का उत्पादन करेगी उसका खुद उपयोग करेगी। अपने सभी कारखानों में वह छतों पर सौर ऊर्जा उपकरण लगायेगी।