अद्धयात्मजीवनशैली

सौ से अधिक पीड़ित पुरुषों ने जिंदा पत्नियों का कर दिया पिंडदान

नासिक : पत्नी से पीड़ित 100 से ज्यादा पुरुषों ने जिंदा पत्नियों का पिंडदान किया। ये पिंडदान रविवार को नासिक में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गोदावरी नदी में किया गया। वास्तव फाउंडेशन के माध्यम से की गई इस पूरी प्रक्रिया में शामिल पतियों ने कहा कि वह भी हक चाहते हैं क्योंकि उनके साथ भी अत्याचार हुआ है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित देशपांडे का कहना है कि तलाक के अधिकतर मामलों में ज्यादातर लोग महिलाओं का सपोर्ट करते हैं। ऐसे में पतियों को हक दिलाने के लिए वास्तव फाउंडेशन की स्थापना की गई। इससे पहले फाउंडेशन ने वाराणसी में भी पिंडदान करवाया था। उन्होंने मांग की कि सरकार पुरुष आयोग बनाए। उन्होंने कहा कि ये पिंडदान पति-पत्नी का रिश्ता खत्म करने के लिए किया था। देशपांडे ने कहा, कई बार पुरुषों की गलती नहीं होती है इसके बावजूद उन्हें जेल जाना पड़ता है। विवाहित पुरुषों की प्रताडऩा को सामने लाने के लिए ही जीवित पत्नियों का पिंडदान करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button