स्वास्थ्य

स्किन कैंसर की सबसे खतरनाक स्थिति को भी अब उपचार से किया जा सकेगा ठीक

यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर फेंग शी के अनुसार हमारा अध्ययन स्किन कैंसर से परेशान मरीजों और डॉक्टरों को इलाज में सहायता देगा|

नई दिल्ली। स्किन कैंसर की सबसे खतरनाक स्थिति क्यूटेनियस मेलानोमा को भी अब इम्यूनोथेरेपी उपचार से ठीक किया जा सकता है। यह बात कनाडा की मैक मास्टर यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्र ताहिरा देवजी के अध्ययन में सामने आई है।

स्किन कैंसर का शुरुआती चरण में पता चल जाने पर उसका इलाज ऑपरेशन से संभव होता है। रोग थोड़ा पुराना होने पर उसका इलाज केवल दवाओं से ही संभव रह जाता है। इसी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर फेंग शी के अनुसार हमारा अध्ययन स्किन कैंसर से परेशान मरीजों और डॉक्टरों को इलाज में सहायता देगा। इस अध्ययन दल ने सन 2011 से 2015 के बीच 6662 मरीजों की केस स्टडी के बाद यह परिणाम प्राप्त किया है। स्किन कैंसर की स्थिति में उन्होंने साफ किया है कि ऑपरेशन अकेला विकल्प नहीं है। 

Related Articles

Back to top button