स्वास्थ्य

स्किन कैंसर से हो सकता है पार्किंसन बीमारी का संबंध

वैज्ञानिकों ने कहा है कि पार्किंसन और त्वचा कैंसर के एक घतक रूप मेलानोमा के बीच आपस में संबंध हो सकता है. उन्होंने पाया कि इनसे संबंधित प्रत्येक विकार दूसरे विकार का चार गुना अधिक जोखिम बढ़ा देता है.

स्किन कैंसर से हो सकता है पार्किंसन बीमारी का संबंध

‘स्वरागिनी’ सीरियल में दादी अलका कौशल को 2 साल की जेल

अमेरिका स्थित मायो क्लिनिक के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अनुसंधान में पाया कि पार्किंसन से ग्रस्त रोगियों में पार्किंसन मुक्त लोगों के मुकाबले मेलानोमा इतिहास की चार गुना अधिक आशंका  होती है.

उन्होंने यह भी पाया कि मेलानोमा ग्रस्त लोगों को पार्किंसन होने की चार गुना अधिक आशंका रहती.

अनुसंधानकर्ताओं ने पार्किंसन से ग्रस्त 974 लोगों में मेलानोमा की मौजूदगी का निरीक्षण किया और उनकी तुलना पार्किंसन मुक्त 2,922 लोगों से की.

उन्होंने पाया कि परिणामों ने पार्किंसन और मेलानोमा के बीच संबंध होने का समर्थन किया.

अध्ययन के परिणाम मायो क्लिनिक प्रोसीडिंग्स में प्रकाशित हुए हैं.

Related Articles

Back to top button