स्कूटर से बांध कर 3 किमी. कुत्ते को घसीटा, हुई मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/dog_violence_1545116779_618x347.jpeg)
जानवरों के साथ हिंसा की खबरें लगातार आती रहती हैं. ऐसा लगता है कि दिन पर दिन लोगों की जानवरों के प्रति संवेदनशीलता घटती जा रही है. जानवरों के साथ क्रूरता का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
रिपोर्टस के मुताबिक, दो लोगों ने एक आवारा कुत्ते को स्कूटर से बांध दिया और फिर 3 किमी तक उसे घसीटते रहे. इसके बाद आवारा कुत्ते की मौत हो गई. यह मामला गाजियाबाद के शहीद नगर का है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दोनों कुत्ते को स्कूटर से बांधकर घसीटते ले जा रहे थे तो दो राहगीरों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. इसके बाद कुत्ते को संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उन्हें रोका नहीं गया होता तो शायद वे कुत्ते को कई किलोमीटर तक घसीटकर ले जाते. जब लोगों ने उन्हें रोका तो कुत्ता बुरी तरह से हांफ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 दिन पहले ही उसने 5 बच्चों को जन्म दिया था.