राज्य

स्कूलों के पहले दिन ही शिक्षा विभाग की छापेमारी

किच्छा: विद्यालयों की ग्रीष्म कालीन छुट्टी की समाप्ति के पहले रोज ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग की टीम ने ताबडतोड छापेमारी की गयी। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज दरऊ में प्रधानाचार्य सहित एक अन्य शिक्षक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किच्छा में एक शिक्षिका बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैरहाजिर पाये गये उक्त तीनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी। आज प्रातः जैसे ही स्कूलों के द्वार खुले वैसे ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम ने विभाग की टीम के साथ छापेमारी प्रारम्भ कर दी।
बताया जाता है कि टीम ने 11 सरकारी विद्याालयो का प्रातः ही निरीक्षण कर लिया था। जिनमें राजकीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, राजकीय इंटर कॉलेज शामिल थे। इस दौरान दरऊ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे, अध्यापक सुरेश कुमार तो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किच्छा की एक अन्य अध्यापिका अनुपस्थित मिले। खण्ड शिक्षा अधिकारी गौतम ने बताया कि तीनो लोग बिना किसी सूचना के नदारद पाये गये है, लिहाजा कार्यवाही होना तय है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के लिए संस्तुति की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button