अपराधदिल्ली

स्कूल के पास नहर से बरामद हुई 11 साल के लापता छात्र की लाश

दिल्ली के जैतपुर इलाके में एमसीडी स्कूल से गायब हुए चौथी क्लास के छात्र आकाश की डेड बॉडी शनिवार को स्कूल से कुछ दूरी पर नहर से बरामद हुई. 11 साल का आकाश 28 दिसंबर को अपनी बहन के साथ स्कूल गया था. परिवार वालों के मुताबिक बहन घर लौट आई, लेकिन आकाश घर नहीं लौटा.स्कूल के पास नहर से बरामद हुई 11 साल के लापता छात्र की लाश

स्कूल पर उठ रहे सवाल

आकाश के पिता संजय के मुताबिक आस पड़ोस में तलाशने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. आकाश को पुलिस जिंदा तलाश ना सकी और शनिवार सुबह स्कूल से दो किलोमीटर दूर नहर से उसकी लाश बरामद हुई. इस मामले में दिल्ली नगर निगम के स्कूल पर सवाल उठ‌ रहे हैं कि आखिर कैसे बच्चा स्कूल से गायब हो गया.

नाराज लोगों ने थाने का किया घेराव

इस वारदात के बाद लोग पुलिस के रवैए से काफी गुस्से में दिखे और पुलिस चौकी का घेराव किया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद पता चलेगा, आकाश की हत्या हुई या मामला कुछ और है.

 

Related Articles

Back to top button